Academic Achievement

हमारे कॉलेज के विद्यार्थी शिवम शर्मा बी.ए. द्वितीय वर्ष रोल नंबर 1221942002040 ने बतौर एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस शिवर 2024 में चयनित होकर सफलतापूर्वक Republic Day Camp 2024 (RDC) में उपस्थिति दर्ज की है।

प्रिय साथियो ! आप सभी को जानकर खुशी होगी कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी शिवम शर्मा बी.ए. द्वितीय वर्ष रोल नंबर 1221942002040 ने बतौर एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस शिवर 2024 में चयनित होकर सफलतापूर्वक Republic Day Camp 2024 (RDC) में उपस्थिति दर्ज की है। ज्ञातव्य है कि कॉलेज इतिहास में लगभग 43 वर्षों के उपरांत दूसरी बार शिवम शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। निस्संदेह महाविद्यालय परिवार के लिए यह खुशी एवं गर्व की बात है। मैं इस प्रसंशनीय एवं उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से शिवम शर्मा को बधाई एवं साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और उसके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना भी करता हूँ। लेफ्टिनेंट डॉ. अमित कुमार टाया को विशेष रूप से बधाई।
डॉ.ऋषिपाल
प्राचार्य

Chirag, second-year B.Sc. Sports student, has elevated the name of the college by securing the second positio

Chirag, second-year B.Sc. Sports student, has elevated the name of the college by securing the second position in the annual examination of the academic year 2022-23 at Kurukshetra University, Kurukshetra.